पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री बने तब से चुनाव आयोग (Election Commission) को हाइजैक किए हुए हैं। चुनाव आयोग इलेक्शन की घोषणा करता है उससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल को पता रहता है कि चुनाव कब होना है। यह सब बात हैं लेकिन इन सब चीजों पर हमारी नजरे हैं।
Highlights
चुनाव आयोग को ईमानदारी पूर्व करना चाहिए चुनाव – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जो चुनाव आयोग है उनको ईमानदारी पूर्वक चुनाव करवाना चाहिए और अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। अगर चुनाव आयोग बर्बाद हो जाएगा तो लोगों को जस्टिस और न्याय कहां मिलेगा तो यह बड़ी बात है। कोई भी अधिकारी किसी भी इंश्योरेंस में ना आए या होना चाहिए। पिछले बार 2020 में जब बिहार में विधानसभा चुनाव हुआ उस समय हमलोग सरकार बना लिए। लेकिन पहली बार इलेक्शन कमीशन ने तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जस्टिफाई किया। आखिर चुनाव की गिनती क्यों रोकी गई। शाम में फिर रात के अंधेरे में 11:12 बजे क्यों शुरू हुआ।
जो जीते हुए कैंडिडेट थे जिनका अलाउंस कर दिया गया था। शाम में हमारे उनको किसी को 12 वोट से तो किसी को 100 वोटों से हरा दिया गया।
यह भी पढ़े : सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे तेजस्वी, ट्रक ने उनके काफिले की गाड़ियों में मारी टक्कर
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट