Desk. सीबीआई ने झारखंड में कथित अवैध पत्थर खनन घोटाला मामले में झारखंड समेत तीन राज्यों में 16 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई टीम ने लगभग 50 लाख रुपये की नकदी, एक किलोग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी और करोड़ों की संपत्ति से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किये हैं।
अवैध पत्थर खनन मामले में सीबीआई का छापा
मामले में अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट इंडिया टुडे ने रिपोर्ट की है कि, “सीबीआई ने वर्तमान में इस मामले की चल रही जांच के तहत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है, जिसमें झारखंड में 14, पटना में एक और कोलकाता में एक जगह शामिल है। मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा भी जांच के दायरे में है। छापेमारी संदिग्धों और उनके सहयोगियों के परिसरों पर की गई है।” हालांकि न्यूज 22स्कोप इसकी पुष्टि नहीं करता है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई “निम्बू पहाड़” क्षेत्र से मूल्यवान पत्थरों की कथित अवैध निकासी के संबंध में जांच कर रही है। आरोप है कि इन पत्थरों का बिना अनुमति के खनन किया गया और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचा गया। सीबीआई इस मामले की जांच झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर कर रही है।
बता दें कि, इस मामले में ऐसे समय पर सीबीआई की कार्रवाई हुई है, जब झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहा है। झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी एवं काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। काउंटिंग के साथ ही विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा।
नोट- सीबीआई छापेमारी की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है। यह मीडिया में चल रही खबरों पर आधारित है।