Kaimur: जिले से इस वक्त की दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव में तालाब में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दसौती गांव निवासी प्रेमचंद खरवार का 12 वर्षीय पुत्र कन्हैया खरवार अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर बने तालाब में नहा रहा था। इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
Kaimur: तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को किसी तरह तालाब से बाहर निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights