NAWADA में स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बांधा समा

NAWADA

नवादा: जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवीन नगर नवादा का 25वां वार्षिकोत्सव रविवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक रश्मि गुप्ता व प्रबंध निदेशक आरपी साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रबंध निदेशक ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि इस विद्यालय का शुभारंभ 25 वर्ष पूर्व किया गया था। इन 25 वर्षों में शिक्षकों की मेहनत के बदौलत विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाया है।

उन्होंने कहा कि निदेशक व विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत से यहां के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, और विभिन्न मुकाम हासिल कर रहे हैं। इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत-नृत्य, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। विद्यालय की छात्र कुहू एंड ग्रुप, कार्तिक एंड ग्रुप, आरुषि एंड ग्रुप, अर्चना एंड ग्रुप, सोनू एंड ग्रुप, अर्थव एंड ग्रुप, सारिका एंड ग्रुप, प्रयाग एंड ग्रुप, खुशी एंड ग्रुप, रुद्र एंड ग्रुप, नेखुशी एंड ग्रुप, मानसी एंड ग्रुप, साक्षी एंड ग्रुप, अंकित एंड ग्रुप, आदित्य एंड ग्रुप आदि सैकड़ों छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

छात्रों में स्वागत गान व नृत्य की प्रस्तुति कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान गाने क़े बोल मैया यशोद, तू खींच मेरी फोटो पिया, थोड़ा लंदन घुमकड़ा, जय श्रीराम, पापा मेरे पापा, फलक तक चल साथ मेरे, आजा मम्मा की बोल झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को लेकर स्कूली छात्र -छात्राओं ने एकांकी के माध्यम से लोगों को बेटियों को शिक्षा देने को लेकर जागरूक किया। वहीं न काटो मुझे दुख होता है गाना की बोल पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसकी उपस्थित लोगों ने काफी सराहना की।

इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़ कर एक नृत्य व गीत की प्रस्तुति की गई। दिनभर शिक्षक, अभिभावक बैठकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को विद्यालय निदेशक द्वारा मोमेंटो एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं जिले क़े नामचीन पत्रकार डॉ पंकज कुमार सिंहा, सुनील चौधरी, राजेश कुमार, सन्नी भगत, गुड्डू सिंह और अनिल शर्मा क़ो मोमेंटो देकर विद्यालय प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक व स्कूली बच्चे मौजूद थे।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- झंझारपुर में गरजे VIP प्रमुख, कहा ‘बाहरी लोग डराने की कोशिश कर रहे हैं’

NAWADA NAWADA NAWADA

NAWADA

Share with family and friends: