पटना :समाधान यात्रा- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 14वीं यात्रा 4 जनवरी से शुरू करेंगे. इस यात्रा का नाम समाधान यात्रा दिया गया है. संभवतः नीतीश कुमार जनता के उन समस्याओं का समाधान इस यात्रा के जरिए निकालेंगे, जो 17 वर्षों के उनके कार्यकाल के बाद भी बनी हुई हैं. समाधान यात्रा 4 जनवरी से शुरू हो रही है. यात्रा का पहला पड़ाव पश्चिमी चंपारण के बेतिया से होगा. 7 फरवरी तक नीतीश कुमार पूरे बिहार में घूमेंगे. इससे पहले भी नीतीश कुमार 13 यात्राएं कर चुके हैं.

समाधान यात्रा: सभी डीएम और एसपी को दिया निर्देश
इसके लिए कैबिनेट सचिवालय ने अधिसूचना जारी की है. सभी जिलाधिकारी, सभी एसपी को निर्देश दिया गया है कि मुख्यमंत्री के यात्रा के दौरान सुरक्षा के सख्त इंतजाम किया जाए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में और इस कार्यक्रम में प्रभारी सचिव प्रभारी मंत्री निश्चित तौर पर उपलब्ध रहेंगे. वहीं सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे.
समाधान यात्रा: देखें पूरा कार्यक्रम
4 जनवरी को पश्चिम चंपारण के बेतिया
5 जनवरी को पश्चिम चंपारण बेतिया
6 जनवरी को शिवहर सीतामढ़ी
7 जनवरी को वैशाली
8 जनवरी को सिवान
9 जनवरी को छपरा
11 जनवरी को मधुबनी
12 जनवरी को दरभंगा
17 जनवरी को सुपौल
18 जनवरी को सहरसा
19 जनवरी को अररिया
20 जनवरी को किशनगंज
21 जनवरी को कटिहार
22 जनवरी को खगरिया
28 जनवरी को बांका
29 जनवरी को मुंगेर लखीसराय शेखपुरा
यात्रा में होंगे तीन कार्यक्रम
- योजना से संबंधित क्षेत्र भ्रमण
- चिन्हित समूहों के साथ बैठक
- जिलास्तरीय समीक्षा बैठक
रिपोर्ट: प्रणव राज
Highlights














