हजारीबाग: जिले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है. सड़कों पर आवागमन करने वाले आमजन और बाइक सवार लोगों पर आवारा कुत्ते दौड़ पडते हैं. ऐसे में आवारा कुत्तों ने कई लोगों को काटकर जख्मी भी किया है. जिससे लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है.
जिले में आवारा कुत्तों के आतंक और काटने से लगभग 20 से 25 की संख्या में लोग एंटी रेबीज वैक्सीन टीका के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे है. एक साल के आंकड़ों को देखा जाए तो लगभग 7 हजार से भी अधिक लोग जख्मी हो रहे हैं. जिले के बीएमसी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ विनोद कुमार ने बताया कि कुत्ते के द्वारा काटे जाने के बाद किसी भी प्रकार के झाड़-फुंक के चक्कर में न फंसे. घायल को अस्पताल ले आए, जहां डॉक्टरों के द्वारा समुचित इलाज किया जाएगा.
रिपोर्टः शशांक शेखर