कार्तिक पूर्णिमा कर गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, जाम से हलकान हुये श्रद्दालु
पटना : कार्तिक पूर्णिमां को लेकर पर पटना के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा पड़ा है। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही गंगा घाटों पर पहुँच कर आस्था की डुबकी लगाई है। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजन और दान का काम भी किया है।



बड़ी संख्या में घाटों की तरफ बच्चों, बुढे और महिलाओं को जाते देखा गया है। आने जाने वाले श्रद्धालुओं के कारण पटना मरीन ड्राईव से लेकर दीदारगंज तक ,गांधी सेतु और जेपी सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

हालांकि प्रशासन के द्वारा एहतियात बरतते हुये कल ही अशोकराज पथ ईलाके में वाहनों के आवागमन पर 11 बजे तक रोक लगाई थी और जगह जगह बेरिकेडिग भी की गई थी।

ये भी पढ़े : शिवराज सिंह का दीघा में भव्य रोड शो, कहा- महागठबंधन वाले झूठों के सरदार
Highlights




































