नवादाः पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव – जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में बरगद के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नालंदा जिले के तेलमार थाना क्षेत्र के महाशय मांझी के पुत्र सुरेश मांझी के रूप में किया गया है.
पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव
मृतक के साला लंकेश्वर मांझी ने बताया कि सुरेश मांझी अपने ससुराल रुस्तमपुर में रहता था. कल देर शाम वह घर से निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा. सुबह बरगद के पेड़ से लटका उसका शव बरामद किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पत चल पाएगा हत्या है कि आत्महत्या. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.