PATNA: पिछले दिनों नीतीश कुमार के काफिले के कारण पिछले दिनों ट्रेन रोके जाने को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने इसको लेकर जांच की मांग की है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है किसने ट्रेन रुकवाया और किसका फोन गया पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. यदि एसडीएम ने स्टेशन मास्टर को प्रेशर देकर ट्रेन रुकवासा है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार के काफिले के लिए ट्रेन रोकना कहीं से भी उचित नहीं हैं.
Highlights

28 और 29 को दरभंगा में होगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 28 और 29 जनवरी को दरभंगा में बीजेपी प्रदेशकार्य समिति की बैठक होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति में गुजरात जीत के साथ साथ बिहार उपचुनाव की जीत पर भी चर्चा हुई है. इसको लेकर बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होनी है. जिसमें 2024 चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी.
जी-20 की बैठक के लिए पटना को चुनने पर जताया पीएम का आभार
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने जी-20 की बैठक के लिए पटना को चुने जाने के लिए आभार जताया है.
देश की राजनीति में अप्रासंगिक हो गये हैं नीतीशः संजय
संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही
विपक्षी खेमा को एकजुट करने के लिए जाएं लेकिन
विपक्षी पार्टी उन्हें तरजीह नहीं देते हैं. उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है.
उन्हें खुद अन्स विपक्षी पार्टियां भी अपने कार्यक्रम में
नहीं बुला रही है. तेलंगाना में हुए बैठक में नीतीश को नहीं बुलाये जाने को लेकर
तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में नीतीश अप्रासंगिक हो चुके हैं.
नीतीश कुमार का फिर से बीजेपी के साथ आने के
सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने
कहा कि बीजेपी अपने बूते आगे जाएगी. बीजेपी अपने पर 36 सीटें जीतेगी.
रिपोर्ट: राजीव कमल