रांची: रेल मंडल डीआर यूसीसी की बैठक में चैंबर के प्रतिनिधि नवजोत सिंह अलंग रूबल ने शामिल होकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सुझावों में मुख्य रूप से रांची से अयोध्या के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन शुरू करने के अलावा धरती आबा एसी सुपरफास्ट ट्रेन के कोच संरचना में किए जा रहे बदलाव पर पुनर्विचार करने रांची-बनारस एक्सप्रेस का लखनऊ तक विस्तार करना शामिल था।
उन्होंने कहा कि रांची रेल मंडल द्वारा भी इस ट्रेन को लखनऊ तक विस्तारित करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है और विचाराधीन है। झारखंड के यात्रियों के हिट में कुछ अन्य सुझाव भी चैंबर द्वारा दिए गए, जिनमें मुख्य रूप से रांची से वाराणसी, अयोध्या लखनऊ होते हुए ऋषिकेश तक साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शामिल है।
इसी तरह संपर्क क्रांति का जयपुर तक विस्तार करने पुरुलिया विलपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक करने रांची वाराणसी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ने के साथ इसका परिचालन वाया लोहरदगा टोरी होकर करने की मांग भी रखी गई।
बैठक में एडीआरएम मनीष कुमार, सीनियर डीसीएम निशांत कुमार, डीएमई बलराम प्रसाद साहू, सीडी ओएम श्रेया सिंह, एसीएमएस डॉ. मनीषा वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी थे।