Dhanbad Breaking : रिश्वतखोरी के खिलाफ धनबाद ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने धनबाद में रिकॉर्ड रूम का हेड क्लर्क को और एक अन्य सहयोगी को 7500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार क्लर्क का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है।
Dhanbad Breaking : दस्तावेज निकालने के नाम पर मांगी थी घूस
मिली जानकारी के मुताबिक रिकॉर्ड रूम के हेड क्लर्क ने दस्तावेज निकालने के नाम पर मनोहर महतो से रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद मनोहर महतो ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी की टीम से कर दी थी।

जिसके बाद एसीबी की टीम ने आज पुराना समाहरणालय में बिचौलिये के माध्यम से रिश्वत लेते हुए क्लर्क को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने के बाद धनबाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ ले गई। इसके साथ ही एसीबी की टीम ने भिस्टी पाड़ा स्थित आवास पर भी जांच पड़ताल कर रही है।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—
https://youtu.be/3W6cwCAa2V8
Highlights