Dhanbad Crime : पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर अपराधी, रंगे हाथ ये कांड करते पकड़ाए…

Dhanbad Crime

Dhanbad Crime : साइबर अपराध के खिलाफ धनबाद पुलिस की जारी मुहिम को एक बड़ी सफलता गुरुवार की रात उस वक़्त हाथ लगी जब पूर्वी टुंडी की पुलिस टीम ने साइबर अपराध से जुड़े दो शातिर अपराधियों को तकनीक की मदद से रंगे हाथ धर दबोचाl

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

दरअसल वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन को मिले गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय 2) संदीप गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : डीजल चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार, तीन फरार, पुलिस ने फिर… 

गठित टीम ने पूर्वी टुंडी के लटानी ग्राम के दास टोला में छापेमारी करते हुए दो साइबर अपराधियों को रंगे हाथ उस वक़्त गिरफ्तार किया जब वे ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थेl

दरअसल वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि लटानी ग्राम के दास टोला निवासी प्रेम प्रकाश दास साइबर अपराध की वारदात को अंजाम दे रहा है l सूचना के बाद पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित करते हुए गुरुवार की देर शाम लटानी स्थित प्रेम प्रकाश दास के घर पर छापेमारी की गईl

दो लोग रंगेहाथ गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान मौके से आरोपी प्रेम प्रकाश दास व उसके रिश्तेदार (साला) गोविंदपुर अपर बाजार निवासी संजय रविदास उर्फ़ बंटी को पुलिस की टीम ने उस वक़्त रंगे हाथ गिरफ्तार किया जब यह दोनों आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थेl

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : जुगाड़ के सहारे चल रही जिंदगी, दवा की कमी झेल रही SBMCH 

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तलाशी हेतु स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की परन्तु कोई भी स्वतंत्र गवाह बनने को तैयार नहीं हुआ जिसके उपरांत पुoअoनिo राधे बाड़ा एवं पुoअoनिo पगान मुर्मू को स्वतंत्र गवाह बनाकर जब कमरे की तलाशी ली गई तो मौके से कुल 9 मोबाइल फोन, सिम कार्ड समेत एक बैकअप चार्जर को बरामद किया गयाl

पुलिस ने कई अहम दस्तावेज किये बरामद

तलाशी के दौरान ही पुलिस को मौके से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए जिसमें सैकड़ों बैंक खातों, मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी दर्ज हैl दोनों आरोपी इन्हीं बैंक खातों से जुडी जानकारी के आधार पर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते थेl

ये भी पढ़ें-Ranchi Crime : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर रांची की NRI महिला से लाखों की ठगी, एक गिरफ्तार… 

गिरफ़्तारी के बाद पुलिस द्वारा जांच में जानकारी हासिल हुई कि दोनों गिरफ्तार अपराधकर्मी पिछले कुछ समय से ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थेl दोनों अपराधियों ने साइबर ठगी की कई वारदतों को अंजाम देते हुए अब तक कई लोगों को अपना शिकार बनाया हैl

फिलहाल गिरफ्तार दोनों अपराधियों समेत कुल तीन व्यक्तियों के खिलाफ पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी द्वारा धारा 413/419/420/467/468/471/120बी भाoदoवि एवं 66B, 66C, 66D, आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है l

Share with family and friends: