रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही फिर से सावधानी और सुरक्षा के मद्देनजर सख्ती बढ़ने के आसार हैं. इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आपदा प्रबंधन की बैठक बुलायी है. बैठक में कुछ बड़े फैसले लिये जाने के संकेत हैं. संभावना है कि राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने पर निर्णय ले. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों के लिए भी गाइडलाइन जारी हो सकती है. खासकर राजधानी रांची के लिए अलग से निर्णय लिए जाने के आसार हैं. बता दें कि रविवार को रांची से सिर्फ 495 संक्रमित मिले.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक दिन पहले ही ट्वीटर जरिये लोगों से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी विभागों से सुझाव मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार आपकी सुरक्षा के लिए हर पहलुओं पर बारिकी से नजर रख रही है. उन्होंने लोगों स बगैर मास्क के घऱ से नहीं निकलने और बुजुर्गों एवं बच्चों का विशेष ध्यान रखने की भी अपील की है.
इस बीच रविवार को 24 घंटे में राज्य छह जिलों से 1057 संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 3000 हो गई है. खासकर राजधानी रांची की स्थिति भयावह हो चली है. रांची की इस स्थिति को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को पत्र लिखकर तत्काल नाईट कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया है. वहीं सभी तरह की छूट पर पाबंदियों के साथ रोक लगाने को भी कहा है.
अब शहरों की तरह गांवों में भी होगा कचरा प्रबंधन, हर घर में दिया जाएगा कूड़ेदान -सम्राट चौधरी