नवादा : नवादा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर चार जून को के एलएस कॉलेज नवादा में मतगणना का कार्य किया जाएगा। मतगणना कार्य के क्रम में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु यातायात प्रबंधन एवं वाहनों के ठहराव हेतु स्थल चिन्हित किया गया। आज जिलाधिकारी प्रशांत कुमार और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने जॉइंट प्रेसवार्ता की।
मतगणना के एलएस कॉलेज में किया जाएगा – DM
डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि चार जून को मतगणना के एलएस कॉलेज में किया जाएगा। उसके लिए ड्रॉप गेट बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 11 ड्रॉप गेट बना है। यातायात को लेकर कौवाकोल सिकंदरा एवं पकरी बरमा के तरफ से आने वाले सभी वाहन को जो बिहारशरीफ, पटना, गया, हिसुआ और रजौली की ओर जाएगी। वारिसलीगंज होते हुए खराट मोड़ से जाएगी। कौवाकोल रूपौ के तरफ से आने वाली सभी वाहन जो बिहारशरीफ, पटना, गया, हिसुआ और रजौली की ओर जाएगी। बाघी बरडीहा मोड़ के रास्ते वारिसलीगंज होते हुए खराट मोड़ से जाएगी।
कई जगहों पर वाहनों पर प्रतिबंध
जमुई, नवादा, कादिरगंज और सकरी नदी पुल के पश्चिम में अति उच्च विद्यालय मोड़ कादिरगंज बाजार पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। पटना जाने वाले सभी प्रकार के छोटे वाहन उच्च विद्यालय होते हुए आईटीआई के पास निकलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि नवादा के तरफ से जाने वाले प्रजातंत्र गेट होते के एलएस कॉलेज मतगणना केंद्र में जाने वाले लोगों को मतगणना केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर ही ड्रॉप गेट बनाया गया है। ड्रॉप गेट के 100 मीटर दूर पर ही वाहन लगाया जाएगा।
विजय जुलूस नहीं निकलेगा, 144 धारा लागू है – SP
उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन कोई भी विजय जुलूस नहीं निकलेगा, 144 धारा लागू है। उन्होंने मीडिया और प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए कहा कि मीडिया कर्मी और प्रशासनिक पदाधिकारी पास लगाकर रखेंगे। अन्यथा पारा मिलिट्री फोर्स उन्हें अंदर प्रवेश नहीं देगा। आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि मतगणना को लेकर चार कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जा रही है। जिसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी के अलावा एसएसबी पैरामिलिट्री फोर्स रहेंगे। पूरे मतगणना केंद्र को 500 मीटर तक हमारे पैरामिलिट्री फोर्सेस ने घेर लिया है और उन्हें जबतक मतगणना नहीं हो जाती तब तक उन लोगों को इस कार्य में लगाया गया है।
यह भी पढ़े : भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, सगे भाई समेत 4 तस्कर गिरफ्तार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Highlights