सासाराम : ससुराल में नशे में धुत युवक के पत्नी से विवाद के बाद मौत हो गया। घटना दरिगांव थाना क्षेत्र के कुसडी़ गांव का बताया गया। मृतक युवक चेनारी थाना क्षेत्र के चौरही गांव के रमेश बरेठा बताया गया। मृतक युवक के साले ने बताया कि उसका जीजा रमेश बरेठा नशे में धूत होकर पिछले पांच दिन से ससुराल में था। जहां युवक के पत्नी से विवाद के बाद वह घर में सोया था लेकिन देर रात जब उसकी पत्नी जगाने गई तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा कर अगली कार्रवाई जारी रखी है।
दयानन्द तिवारी कि रिपोर्ट