रांचीः ईडी (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छठा समन भेजा है। सीएम हेमंत सोरेन को 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए हीनू स्थित स्थित ईडी कार्यालय पहुंचाया गया है।
सीएम को अबतक मिल चुका है पांच समन
मालूम हो कि सीएम को ईडी का यह छठा समन है। इससे पहले सीएम को पांच समन मिल चुका है। सीएम हेमंत सोरेन को इससे पहले 14 अगस्त, 24 अगस्त, 9 सितंबर, 23 सितंबर और 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए ईडी का समन भेजा था। पर पांचो समन में सीएम ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे।