बेगूसराय: बेगूसराय में दो बच्चों के विवाद में मामला इतना आगे बढ़ गया कि लोगों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और मामले की छानबीन में जुट गई साथ ही हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान की है।
मृतक की पहचान बखरी वार्ड संख्या 23 निवासी इन्द्रदेव राय के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि करीब दस दिन पहले दो बच्चों के बीच विवाद हुई थी जिसके बाद उनके परिजन आपस में भिड़ गये थे। इस घटना को लेकर मृतक के भतीजा अमित कुमार और आरोपी टुनटुन सदा के बीच मारपीट भी हुई थी। उस दौरान लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया था लेकिन बीती रात टुनटुन सदा ने अपने अन्य साथियों के साथ बुजुर्ग पर त्रिशूल से हमला कर हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें – इस महीने से शुरू होगा पूर्णिया एयरपोर्ट, उच्चाधिकारियों ने…
परिजनों ने बताया कि बीती रात मृतक बुजुर्ग अपने डेरा पर अकेले सोये थे तभी आरोपी ने बाबा स्थान मंदिर में लगा त्रिशूल उखाड़ कर बुजुर की आंख में घोंप कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण है वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी टुनटुन सदा को गिरफ्तार भी कर लिया है जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- सहरसा: अनुदान की राशि चाहिए तो 20 प्रतिशत दो, 40 हजार लेते हुए दबोचे गये…
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट