बिहार में लगेगा निर्यात मेला, नम्बर वन स्टेट बनेगा बिहार

Patna: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा

कि महागठबंधन की सरकार में बिहार उद्योगोंं के विकास को तत्पर है.

सरकार की कोशिश उद्योगपतियो में बिहार के प्रति विश्वास पैदा करने की है.

हम एक ऐसा माहौल बनाने की कोशिश में जहां किसी भी

उद्योगपति को कहीं कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ें.

बिहार उद्योगोंं के विकास में बनेगा अव्वलउद्योग मंत्री समीर महासेठ

उन्होंने कहा कि मेरा खुद का व्यापार के क्षेत्र में 40 सालों का व्यापक अनुभव रहा है,

मुझे इस क्षेत्र की बारीकियों की जानकारी है.

बिहार में अधिक से अधिक उद्योग कैसे लगे, यही मेरी प्राथमिकता है.

हमारी कोशिश होगी कि प्रदेश में निर्यात आधारित उद्योगों की स्थापना हो.

जिससे 40 करोड़ लोगों को लाभ मिल सके.

जब ऐसा होगा, तो निवेशक बिहार में उद्योग लगाने में संकोच नहीं करेंगे.

उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने उक्त बातें पटना में संतोष कुमार के यामि डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन करते हुए कही है. उन्होंने कहा कि बढ़ता बिहार के नाम से हम जाने जाते हैं

. हमारा प्रदेश बौद्ध पर्यटन से सबसे अधिक जुड़ा है.

हम उसे भी आगे बढ़ाएंगे और केंद्र सरकार से जो मदद मिलेगी,

वो ठीक, लेकिन इसके अलावा भी हमारी कोशिश होगी.

बिहार ही नहीं नेपाल पर भी है हमारी नजर

बिहार में बनी वस्तुओं की मांग सिर्फ सिर्फ बिहार में ही नहीं होगी.

हमारा पड़ोसी देश नेपाल से भी गहरा संबंध है. हमारे माल की वहां भी खपत हो सकती है.

साथ ही बिहार के उत्पाद के लिए पूर्वोत्तर भी एक बड़ा बाजार साबित हो सकता है.

समीर महासेठ ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में बिहार को अव्वल बनाना हमारा संकल्प है

. यही कारण है कि इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया था.

इस समिट में शामिल होने वाले सारे उद्योगपति बिहार में निवेश करने जा रहे हैं, इसमें कोई शंका नहीं है.

अन्य विभागों को भी अपने साथ जोड़ने की योजना

उन्होंने काह कि हमारी कोशिश अपने विभाग के सम्बद्ध अन्य 8 विभागों को लेकर आगे बढ़ने की है. प्रदेश के 38 जिलों में भूमि बैंक बनाने की योजना है. उन्होंने कहा कि यूपी के बाद बिहार सबसे ज्यादा मैन पावर जेनरेट करता है, जिसको हम अपने प्रदेश में लगाने की कोशिश करेंगे

उन्होंने कहा कि हमारी योजना बिहार में ऐसा माहौल बनाने की है, जिससे देश दुनिया के कोई भी उद्योगपति अपना उद्योग के खोल सके, बिहार उसकी प्राथमिकता बन सके.

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब बंटा जिलों का प्रभार, देखें अपने जिले के प्रभारी मंत्री का नाम

Share with family and friends: