Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

राजद नेत्री प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलायी सदस्यता

राजद नेत्री प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलायी सदस्यता पटना :  बिहार विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है और इसी कड़ी में नेताओं का एक से दूसरे दलों में आने - जाने का सिलसिला भी जारी है। आज राजद की पूर्व नेत्री प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल हुई । इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने सदस्ता दिलाई। कार्यक्रम में बीजेपी नेता संजय मयूख भी मौजूद थे।राजद में परिवार के अलावा किसी के जगह नही  प्रदेश अध्य़क्ष दिलीप जायसवाल में कहा कि पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल है। उन्होंने...

Koderma Child Death:11 वर्षीय पिंटू कुमार पानी से भरे गड्ढे में मृत मिला

कोडरमा में 11 वर्षीय पिन्टू कुमार का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।Koderma Child Death : कोडरमा थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ गांव में 11 वर्षीय छात्र पिन्टू कुमार का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ। मृतक अपने माता-पिता का सबसे बड़ा पुत्र और कक्षा छठी का छात्र था। घटना की जानकारी मधु देवी (माँ) ने दी। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे पिन्टू अपने फुफेरे भाई पियुष के साथ घर से बाहर निकला था। दोपहर तक जब बच्चा वापस नहीं आया...

बिहारियों के बहाने एनडीए पर हमलावर हुये लालू यादव,घोषणाओं को बताया सफेद झूठ और शर्मनाक

बिहारियों के बहाने एनडीए पर हमलावर हुये लालू यादव,घोषणाओं को बताया सफेद झूठ और शर्मनाक पटना : बिहार आने वाले प्रवासियों के बहाने एक बार फिर लालू प्रसाद यादव मोदी - नीतीश की NDA सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रवासियों द्वारा ट्रेनों में भेंड़ बकरियों की तरह सफर करने पर रेलवे की घोषणा पर सवाल उठाया है।रेलवे की घोषणा को बताया जुमला अपने सोशल मीडिया पोस्ट के बहाने सरकार पर हमला करते हुये लिखा है कि --- झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 𝟏𝟑,𝟏𝟗𝟖 ट्रेनों में से...

Banka में डूबा किशोर, मौत से परिजनों में मातम

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

बांका: बांका में पोखर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता पंचायत के चोरवे गांव की है जहां गांव के समीप जल्ला पोखर में शनिवार को डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बलुआ गांव निवासी वीरेंद्र पत्तर की पत्नी फूल कुमारी पोखर के समीप गई तो उसने बच्चे का चप्पल और कपड़ा पोखर के किनारे देखा। उसके बाद बच्चे की खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला फिर अनहोनी की आशंका के बाद वह रोने बिलखने लगी। महिला के रोने बिलखने की आवाज पर जब आसपास के लोग पहुंचे तो लोगों ने बताया कि दोपहर के करीब तीन चार बच्चे स्नान कर रहे थे जिसमें दो बच्चे डूबने लगे थे जिसमें एक को गांव के ही एक युवक सौरभ कुमार ने बचा लिया था।

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंच कर मृतक इ शव को खोजने में जुट गए लेकिन शनिवार को शव नहीं बरामद हुआ। बच्चे का शव नहीं मिलने के बाद रविवार को लोगों ने सड़क जाम कर दिया। भागलपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पोखर में खोज कर बच्चे के शव को बाहर निकाला। शव बरामदगी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में अमरपुर अंचलाधिकारी रजनी कुमारी ने कहा कि परिजनों से आवेदन प्राप्त हुआ है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    औरंगाबाद में PACS अध्यक्ष के बेटे को अपराधियों ने मारी गोली

बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Banka Banka Banka

Banka

Related Posts

सामान्य प्रेक्षक ने अमरपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों का लिया जायजा,...

बांका : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमरपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का दिल्ली से आए सामान्य प्रेक्षक रितेश चौहान के द्वारा निरीक्षण...

छठ महापर्व को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने घाटों किया...

बांका : छठ पूजा की तैयारी को लेकर बांका के जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है। इसी कड़ी में बांका के...

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, अमरपुर में प्रशासन...

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, अमरपुर में प्रशासन का सघन वाहन जांच अभियान बांका : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel