Giridih: बीती रात को बिरनी अंचल के पुराने भवन में रखे पुराना जेनरेटर एवं सात परियोजना बोर्ड चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी जानकारी मंगलवार को बिरनी थाना में सरिया-बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
Giridih: बिरनी ब्लॉक में जेनरेटर चोरी
एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि बीते 8 तारीख रात को बिरनी थाना प्रभारी आकाश सिंह भारद्वाज को गुप्त सूचना मिली थी की बिरनी ब्लॉक परिसर में रखे जेनरेटर और सरकारी सामनों की चोरी की जा रही है। इसके बाद सूचना के सत्यापन हेतु बिरनी थाना प्रभारी त्वरित करवाई की। घटना स्थल पर जैसे ही पहुंचे दो चोर भाग गए, जबकि एक चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
Giridih: मामले में एक गिरफ्तार
आरोपी की पहचान बिरनी थाना के रजमनिया निवासी प्रेम कुमार पिता रूपलाल साव के रूप में हुई है। वहीं चोरी करने आए बिना नम्बर के टेम्पो और टेम्पो पर रखे पुराने जेनरेटर और सात परियोजना बोर्ड को जप्त किया गया है। अन्य चोरों को तलाश जारी है।
राज रवानी की रिपोर्ट
Highlights




































