Giridih Crime : गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध माइका कारोबार के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की गई है। मनसाडीह ओपी अंतर्गत तिसरो गांव के पास से अवैध माइका लदे दो वाहनों को पुलिस, वन विभाग और एसएसबी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर जब्त किया है।
ये भी पढ़ें- Gumla Breaking : अंधविश्वास ! बुजुर्ग को जलती चिता में फेंका मौत, जांच में जुटी पुलिस…
Giridih Crime : माइका लदे एक पिकअप और एक टाटा 407 ट्रक जब्त
बताया जाता है कि वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग, एसएसबी और मनसाडीह ओपी पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। जिसमें माइका लदे एक पिकअप और एक टाटा 407 ट्रक जब्त किया गया। जिसे बिट कार्यालय तिसरी लाया गया।
ये भी पढ़ें- Garhwa Arrest : गढ़वा से 9 लूटेरे गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक…
फ़िलहाल विभाग अपराधियों की पहचान करने में जुटी है, जिसके बाद वनवाद दायर किया जाएगा। कार्रवाई में मुख्य रूप से तिसरो एसएसबी कैंप के इंस्पेक्टर विजय पाल, मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार, प्रभारी वनपाल अभीमीत राज, वन उप परिसर पदाधिकारी रंजीत प्रभाकर, अक्षय सिन्हा, सूर्यकांत कुमार, शशि कुमार, रवीश कुमार, गौतम दास व अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट—