Giridih: गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित पांडेडीह के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने राहगीर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान पांडेडीह निवासी राजेश पांडे के रूप में हुई है।
Highlights
Giridih: ट्रक ने राहगीर को कुचला
घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर आवागमन को बाधित कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित लोगों को उचित मुआवजे का आश्वासन देते हुए समझा बूझकर जाम हटाया।
पंचानंद राय की रिपोर्ट