रांची: स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत सभी चिकित्सक, नर्स, पदाधिकारी समेत अन्य कर्मियों को अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाना अनिवार्य होगा।
क्योंकि, विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया है, जिसके माध्यम से अब सभी कर्मियों की उपस्थिति का क्रॉस वेरिफिकेशन किया जाएगा। विभाग द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी कर सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षक, सिविल सर्जन, सीएचसी-पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया।
कहा गया है कि अपने यहां कार्यरत सभी कर्मियों की जानकारी 104 सेवादाता एजेंसी को उनके ई-मेल आईडी में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि सभी की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल में अपडेट की जा सके।
विभागीय आदेश में इस बात का उल्लेख है कि वर्तमान में देखने को मिल रहा है कि विभाग के सभी चिकित्सक, पाराकर्मी, संविदा पर कार्यरत कर्मी और अन्य कर्मियों द्वारा अपनी दैनिक उपस्थिति बायोमेट्रिक में दर्ज नहीं की जा रही है।
यह काफी खेदजनक है। कई बार यह भी जानकारी मिलती है कि चिकित्सक से लेकर अन्य कर्मी ड्यूटी ऑवर में गायब रहते है।
इस कारण मरीजों को स्वस्थ्य से संबंधित सुलभ और बेहतर सुविधाएं समस्य प्रदान करने में परेशानी होती है। इसे लेकर सभी की दैनिक उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए अटेंडेंट क्रॉस वेरिफिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल तैयार कराया गया है।