ऑपरेशन सिंदूर में भारत का जवाबी प्रहार, पाकिस्तानी दावे झूठे: विदेश सचिव मिश्री

- Advertisement -

नई दिल्ली: पश्चिमी सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच आज सुबह भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हुई ताज़ा कार्रवाइयों की आधिकारिक जानकारी साझा की। विदेश सचिव विक्रम मिश्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर वमिका सिंह ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान की आक्रामक गतिविधियों और भारत की सटीक जवाबी कार्रवाई का खुलासा किया।

विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने कहा कि बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान द्वारा लगातार उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हरकतें की जा रही हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि भारत ने हर बार संयमित और ज़िम्मेदार ढंग से जवाब दिया है, लेकिन इस बार की स्थिति बेहद गंभीर है।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने विस्तार से जानकारी दी कि पाकिस्तान ने पश्चिमी मोर्चे पर यूकैप ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, लूटिंग म्यूनिशन और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर श्रीनगर से लेकर नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर ड्रोन और लड़ाकू विमान घुसपैठ की कोशिशें हुईं। भारतीय बलों ने अधिकांश हमलों को नाकाम किया, लेकिन उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में वायुसेना स्टेशनों पर कुछ नुकसान हुआ।

चिंता का विषय यह भी रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया, जिससे भारत की एयर डिफेंस प्रणाली को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी।

कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की इस आक्रामकता के जवाब में भारतीय सेना ने चुनिंदा पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनिया स्थित पाक ठिकानों पर एयर लॉन्च प्रिसिजन वेपंस से हमले किए गए। पसरूर के रडार साइट और सियालकोट के एविएशन बेस को भी निशाना बनाया गया। इन कार्रवाइयों में कोलैटरल डैमेज न्यूनतम रखा गया।

विंग कमांडर वमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने सोशल मीडिया के जरिए भारत के एस-400 सिस्टम, एयरफील्ड्स और ब्रह्मोस बेस को तबाह करने के झूठे दावे फैलाए, जिन्हें भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। सिंह ने प्रेस को पंजाब और राजस्थान के एयरफोर्स स्टेशनों के आज के दृश्य भी दिखाए, जहां सभी रनवे और सुविधाएं सामान्य स्थिति में दिखीं।

विदेश सचिव मिश्री ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नागरिक आबादी को निशाना बनाया। आज सुबह पाकिस्तान की गोलाबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त श्री राजकुमार थप्पा की मृत्यु हो गई, जबकि फिरोजपुर और जालंधर में भी नागरिक संपत्ति को नुकसान और लोग घायल हुए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा भारत पर अमृतसर की ओर मिसाइलें दागने या अफगानिस्तान में भारतीय मिसाइल गिरने के जो दावे किए गए हैं, वे पूरी तरह बेबुनियाद और हास्यास्पद हैं। मिश्री ने कहा, ‘‘ये कोशिशें भारत में समुदायों के बीच फूट डालने की हैं, लेकिन पाकिस्तान की ये साजिशें हमेशा की तरह नाकाम रहेंगी।’’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में विदेश सचिव ने कहा कि भारतीय सेना और सरकार तनाव बढ़ाने की मंशा नहीं रखती, लेकिन किसी भी उकसावे का करारा और जिम्मेदार जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

Loading Live TV...
YouTube Logo

जो खबरें सबको जाननी चाहिए 🔥
उन्हें सबसे पहले देखिए 22Scope पर

📺 YouTube पर जाएँ – Breaking News के लिये Subscribe करें 🔔

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

Stay Connected
124,000FansLike
21,400FollowersFollow
497FollowersFollow
534,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest News

नहर में डूबने से बालक की मौत

सासाराम : सासाराम जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कोसांदा में नहर में डूबने से एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक...

22scope is your trusted destination for the latest news, updates, and in-depth coverage across various topics, including politics, entertainment, sports, technology, and More.