जेएमएम इस मुद्दे पर देगी बीजेपी का साथ….

जेएमएम इस मुद्दे पर देगी बीजेपी का साथ....

रांची: बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर जेएमएम का बड़ा बयान सामने आया है। जेएमएम नेता मनोज पांडे ने इसको लेकर कहा है कि बीजेपी की ओर से घुसपैठ का मुद्दा इसलिए बनाया जाता है क्यूंकि इसमें एक धार्मिक गुट आ जाता है,अगर घुसपैठ पिछली सरकार और वर्तमान सरकार में हुई है तो सीमा सुरक्षा किसके अधीन आता है? क्या झारखंड की पुलिस इन्हे रोकेगी,इसका जवाब दे बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी सेक रहे अपनी राजनीतिक रोटी

मनोज पांडे ने आगे कहा कि बाबूलाल मरांडी जो भी कवायत कर रहे है वह अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए कर रहें है। बीजेपी प्रभारी ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ अपना रिपोर्ट दिया है,जिसके बाद से बाबूलाल परेशान है।

आखिर इसका जिम्मेदार कौन

उन्होंने आगे कहा कि बाबूलाल मरांडी से पूछा जाना चाहिए कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है?  हेमंता बिस्वा सरमा झारखंड आते हैं और कहते हैं कि असम, त्रिपुरा ,बंगाल में भी बांग्लादेशी घुसपैठियों है , आधार कार्ड बनाने में राज्य सरकार की नहीं होती कोई भूमिका वोटर कार्ड निर्वाचन आयोग के देखरेख में बनता है  घुसपैठ भी आप कर रहे है, वोटर कार्ड भी आप बनवा रहे हैं, आधार कार्ड भी आप बनवा रहे हैं, और इस तरीके की बातें भाजपा कर रही है

इसे भी पढ़ें: Digital Arrest है साइबर अपराधियों का नया हथियार,गृह मंत्रालय ने किया अलर्ट

CAA NRC की बात बीजेपी ने की थी,लेकिन धरातल पर नही दिख रहा

जेएमएम नेता मनोज पांडे ने आगे कहा कि  अगर घुसपैठ की बात सदन में उठेगी तो हम लोग भी बीजेपी का देंगे साथ, मांग करेंगे गृह मंत्री का इस्तीफा, पर उम्मीद करेंगे कि बीजेपी का मिलेगा सहयोग

बजट में झारखंड को नहीं मिला सौगात झारखंड की जनता देगी जवाब

बजट में झारखंड को कुछ नहीं मिला है झारखंड की जनता इसका जवाब देगी। झारखंड जैसे गरीब राज्य को केंद्र सरकार ने कुछ भी नहीं दिया

राज्य की एलाइंस की सरकार ने बेहतर शासन व्यवस्था दिया

जेएमएम नेता मनोज पांडे ने आगे कहा कि  हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से घबराकर बीजेपी ने उन्हें झूठे मामले में फसाया, 5 महीने तक जेल में रहना पड़ा हम बेहतर काम कर रहे हैं इसका सर्टिफिकेट जनता देगी और जनता ने हमें सर्टिफिकेट भी दे दिया है। , जितने भी उपचुनाव हुए उसमें एक को छोड़कर हमने सभी जगह जीत हासिल की

इसे भी पढ़ें: विकसित भारत के निर्माण में यह बजट बहुत सहायक सिद्ध होगा- प्रदीप प्रसाद

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बेहतरीन

जेएमएम नेता मनोज पांडे ने आगे कहा कि   बीजेपी 12 से 9 पर आई, हम 2 से 5 पर आ गये है। विधानसभा चुनाव में एलांइस की आंधी चलेगी । सीट शेयरिंग पर फॉर्मूला पहले से सेट है उसी में थोड़ फेरबदल होगा।

जनाधार झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास ज्यादा है राज्य में विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा बड़े भाई की भूमिका में होगा  पिछले बार की तुलना से झारखंड मुक्ति मोर्चा इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

Share with family and friends: