Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

‘झूठ बोलना, भ्रम फैलाना और भय के वातावरण का निर्माण करना महागठबंधन की कार्यप्रणाली’

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए जोरदार निशाना साधा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि झूठ बोलना, भ्रम फैलाना और भय के वातावरण का निर्माण करना महागठबंधन की कार्यप्रणाली बन गई है, जिससे वोट प्राप्त किया जा सके। भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि कल रात तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक लाइव में पलायन की चर्चा की, जिसमें उद्योग की कमी का उल्लेख किया।ऋतुराज ने तेजस्वी को याद कराते हुए कहा-...

बिहार विधानसभा चुनाव : BJP का मेगा प्रचार प्लान तैयार, कल से ताबड़तोड़ रैली

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 29 अक्टूबर को 'जन विश्वास रैली दिवस' घोषित किया है। इस दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार के चार जिलों में जनसभाएं करेंगे। अमित शाह दरभंगा, बेगूसराय और समस्तीपुर में जनता को संबोधित करेंगे, जबकि योगी आदित्यनाथ सिवान, शाहपुर और बक्सर में जनसभाओं के जरिए चुनावी ताल ठोकेंगे।30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी मुजफ्फरपुर में विशाल रैली करेंगे आपको बता दें कि इसके अगले दिन 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर में विशाल रैली करेंगे। पार्टी इसे चुनाव का टर्निंग...

Hazaribagh: तालाब में डूबने से एक ही परिवार की चार बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Hazaribagh: जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कटकमसांडी प्रखंड के झरदाग गांव में एक ही परिवार की चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।Hazaribagh: एक ही परिवार की चार बच्चियों की मौत घटना के बाद गांव में मातम है। वहीं हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने घटना पर दुख जाहिर करते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। घटना के बाद सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार...

JSSC CGL पेपर लीक का आरोप आयोग के अध्यक्ष और परीक्षा एजेंसी पर लगना चाहिए-देवेन्द्र नाथ महतो

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

रांचीः JSSC CGL पेपर लीक और 31 जनवरी को 4000 निर्दोष छात्रों पर हुई गैर जमानती एफआईआर और आगे की रणनीति को लेकर झारखण्ड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस को सम्बोधन करते हुए जेएसएसयू प्रमुख देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि 24 साल के झारखण्ड के इतिहास का सबसे बड़ा नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा JSSC CGL परीक्षा है।

7 लाख 50 हजार छात्रों ने भरा था फॉर्म

इसमें लगभग 7 लाख 50 हजार छात्र फार्म भरे, 6 लाख 40 हजार एडमिट कार्ड जारी किया गया, 24 जिलों समेत अनुमंडल में कुल लगभग 1500 परीक्षा केंद्र पर 2 दिन में परीक्षा लेने का तैयारी किया गया।

इस परीक्षा का तैयारी पिछले 10 वर्षों से झारखंडी आदिवासी, मूलवासी, किसान, मजदूर, गरीब, के बेटे छात्र दिन रात एक करके तैयारी किया, लेकिन 28 जनवरी को परीक्षा से पेपर लीक होने पर सभी छात्रों का सपना चकनाचूर हो गया।

देवेन्द्र नाथ 2 22Scope News

ये भी पढ़ें-पैसा चोरी के आरोप में बच्चे की निर्मम हत्या, तीन लोगों ने….

पेपर लीक का ठोस सबूत पाने के बाद सीबीआई जांच, एजेंसी ब्लैकलिस्टेड अध्यक्ष का इस्तीफा और तत्काल विश्वसनीय एजेंसी का टेंडर कराकर परीक्षा का अयोजन करने की मांग को लेकर झारखण्ड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान करते हुए 29 जनवरी को सम्पूर्ण झारखंड में JSSC अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।

31 जनवरी को SSC कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया था

दूसरे दिन सम्पूर्ण झारखंड में कैंडल मार्च निकाला गया, पर फिर भी हमारी मांग पूरी नहीं हुई। अन्ततः 31 जनवरी को पूर्व प्रशासनिक सूचना प्रेषित कर JSSC कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। दिन के 11 बजे से 3 बजे तक सब शांतिपूर्ण चला।

ये भी पढ़ें-2 साल से नगर निगम के चक्कर लगाकर लोग परेशान, जनता ने…. 

लेकिन उसी बीच में आंदोलन को कमजोर कर लगभग 500 करोड़ से ज्यादा घोटाला करने वाले पेपर लीक गिरोह को बचाने की साजिश से आयोग के अध्यक्ष और प्रशासन द्वारा सुनियोजित तरीके भाड़े से असामाजिक तत्व को बुलाकर कर उपद्रव मचाया गया। आयोग कार्यालय को क्षति पहुंचाया गया, अध्यक्ष का गाड़ी को क्षति पहुंचाया गया जो अशोभनीय है, निंदनीय है।

बाहरी उपद्रवी लोगों ने मचाया था उपद्रव

आयोग को क्षति पहुंचाने वाले एक भी छात्र नहीं, ये सभी बाहरी उपद्रवी है इसका पुष्टि आयोग के सीसीटीवी कैमरे फुटेज को सार्वजनिक कर किया जाये और दूसरी तरफ साजिश के तहत कुछ ईमानदार छात्रों को टारगेट करके करते हुए 15 नामजद समेत कुल 4000 छात्रों पर गंभीर से गंभीर आरोप लगाते हुए फर्जी गैर जमानती मुकदमा करके परेशान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-प्रपोज डे क्यों होता है कपल्स के लिए खास, प्रेमी-प्रेमिका एक…. 

मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने यह भी कहा कि निर्दोष पीड़ित छात्रों पर लगे सभी गंभीर आरोप आईपीएससी की धारा 147/148/149/186/188/307/323/332/353/427/504/506 और प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 3 ये सभी आयोग के अध्यक्ष और परीक्षा एजेंसी पर लगना चाहिए।

दोषीदार आयोग के अध्यक्ष और एजेंसी को बचाया जा रहा है

दोषीदार आयोग के अध्यक्ष और एजेंसी को पेपर लीक वाले को बचाया जा रहा है इसीलिए ये लोग का हिम्मत बढ़ता जा रहा है और जान से भी मारने की धमकी भी दे रहें हैं। देवेन्द्र नाथ महतो ने प्रेस के माध्यम से कहा कि झारखंड में बालू माफिया, कोयला माफिया, पत्थर माफिया, जमीन माफिया के बाद अब शिक्षा माफिया हावी हो रहें हैं जिसे किसी भी हाल में पूरा नहीं होने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-डीसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट वायरल, केस दर्ज 

31 जनवरी को जेएसएससी कार्यालय के समक्ष जो भी भीड़ जमा हुआ था उसका जिम्मा लेते हैं लेकिन जो अप्रिय घटना हुआ उसका जिम्मा हम नहीं लेते हैं। फिर भी कानून का सम्मान करते हैं, संविधान पर आस्था लेते हैं इसीलिए बाकी छात्रों को परेशान नहीं किया जायेगा जो धारा है मेरे ऊपर लगाया जाये।

होटवार भी जाना पड़े तो मैं तैयार हूं

उन्होंने प्रेस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि जेएसएससी कार्यालय का कचड़ा को साफ करने के लिए मुझे सिल्ली से होटवार भी जाना पड़े तो तैयार है। सरकार को अगर लगता है कि भ्रष्टाचार को उजागर करना, इतना बड़ा बड़ा गम्भीर आरोप लगाना जायज है तो हम बेल फाईल नहीं करेगें।

ये भी पढ़ें-JSSC पेपर लीक मामले की सीबीआई जांंच हो-सांसद संजय सेठ 

बल्कि अगामी 10 फरवरी को दिन 12 बजे से 03 बजे तक बापू वाटिका के समक्ष बापू जी के प्रतिमा के नीचे अपने गिरफ्तारी हेतु एकदिवसीय उपवास में उपस्थित दर्ज करेंगे। मीडिया वार्ता में देवेंद्रनाथ ने कहा कि 10 फरवरी को सरकार हमें हथकड़ी लगाकर जेल भेज दें। इस मीडिया वार्ता के दौरान सैकड़ों छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।

Related Posts

रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व...

रांची के रातू तालाब में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हुआ। हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और व्रतियों ने...

 Birsa Munda Jail Chhath Puja News: Jharkhand Jails में छठ पूजा...

झारखंड की विभिन्न जेलों में छठ पूजा का आयोजन हुआ। रांची के बिरसा मुंडा जेल में 16 कैदियों सहित राज्यभर के 56 कैदियों ने...

Hazaribagh News: छठ के दौरान अर्घ्य देते वक्त महिला की हृदयाघात...

हजारीबाग के बंसवारी घाट पर अर्घ्य देते समय छठव्रती महिला ममता कुमारी की हृदयाघात से मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel