मोकामा पहुंचे ललन सिंह, वार्ड में घूमकर सुनीं समस्या

मोकामा : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज मोकामा पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह हमारा क्षेत्र है हम सभी वार्ड में घूम रहे हैं और सभी वार्ड की समस्या सुन रहे हैं। ललन सिंह ने कहा कि यहां नगर परिषद के अंदर जितने भी वार्ड है उन सभी वार्डों के सदस्यों की बात को सुन रहे हैं। ज्यादातर वार्डों की एक समस्या थी जल निकासी और जलजमाव को लेकर है। जिसके कारण लोगों की जीवन नर्क हो जाता है। जिसके लिए सभी मोकामा अंतर्गत नगर परिषद के वार्डों की जलजमाव से जुड़े समस्याओं का निदान किया जाएगा।

वहीं ललन सिंह ने कहा कि मोकामा अंतर्गत 16 वार्डों का हमने सर्वे किया है। उन सभी 16 वार्डों में हमने पाया है कि इन सभी जगहों पर कोई भी शादी ब्याह कार्यक्रम करने के लिए एक सामूहिक जगह नहीं है। जिसको लेकर हम सांसद के फंड से अपने निजी कोष से उन सभी 16 वार्डों में एक-एक सामुदायिक भवन बनाएंगे।

वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी जिस तरीके से आज धरना पर बैठे हैं। उसको लेकर ललन सिंह ने कहा कि यह प्रजातंत्र है। हम किसी को मना नहीं कर सकते हैं। आपको भी मन होगा तो आप भी कल से धरने पर बैठ सकते हैं।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: