Saturday, July 12, 2025

Related Posts

राबड़ी आवास में पूर्व मुख्यमंत्री ने बेटी संग की ताजिया की पूजा, लालू ने…

पटना: आज पूरे देश में मुहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है और इस अवसर पर जगह जगह ताजिया भी निकाली जा रही है। राजधानी पटना में पूर्व मुख्यमंत्री लालू-राबड़ी आवास में भी रविवार को ताजिया जुलुस पहुंचा। इस दौरान राबड़ी देवी ने ताजिया को अपने आवास के अंदर बुलाया और ताजिया की पूजा की। इस दौरान राबड़ी की छोटी बेटी चंदा यादव भी उनके साथ मौजूद थी।

यह भी पढ़ें – बिहार में बागेश्वर बाबा करेंगे ‘पदयात्रा’, कहा ‘भारत बनेगा भगवा-ए-हिंद…’

वहीं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव बैठ कर अखाड़े का नजारा ले रहे थे। बता दें कि राबड़ी आवास में हर वर्ष ताजिया को बुलाया जाता है और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ताजिया की पूजा करती हैं और उस पर चढ़ावा भी चढ़ाती हैं। इस दौरान युवकों और बच्चों ने लाठी और तलवारों से अपनी कलाबाजियां भी दिखाई।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पास नहीं है कागज, कहा ‘करेंगे चक्का जाम…’