Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Sex Racket in Begusarai: प्रेमी ने ही प्रेमिका की कर दी सौदेबाज़ी

Begusarai : Begusarai के बखरी थाना क्षेत्र के नदैल घाट मीरकलापुर गांव में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर महिला थाना की पुलिस ने छापेमारी कर एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है, जबकि धंधे में शामिल एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर इख्तियार अहमद ने इसकी जानकारी दी।

Sex Racket in Begusarai: प्रेमी ने ही प्रेमिका की कर दी सौदेबाज़ी

Sex Racket in Begusarai: छापेमारी के दौरान जिस घर में देह व्यापार चल रहा था, उसकी पहचान पिंटू खलीफा के रूप में हुई है

एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर डीएसपी बखरी के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष शिल्पी कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक मीनू शर्मा एवं सशस्त्र बल महिला थाना के द्वारा 28 जून को यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान जिस घर में देह व्यापार चल रहा था, उसकी पहचान पिंटू खलीफा (पिता अशोक खलीफा) के घर के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिग लड़की को बरामद किया। पूछताछ में गिरफ्तार महिला ने अपना नाम जागो देवी (पति पिंटू खलीफा) बताया।

करीब 9 माह पहले प्रेम-प्रसंग में पटना से एक युवक के साथ भागी थी

छापेमारी दौरान बरामद एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह करीब नौ माह पहले प्रेम-प्रसंग में पटना से एक युवक के साथ भागी थी। युवक ने मंदिर में शादी करने के बाद रिश्तेदार का हवाला देकर बखरी के मीरकलापुर स्थित नदैल घाट में छोड़ दिया और वापस लौटने का वादा करके चला गया। बाद में लड़की को पता चला कि उसे एक लाख रुपए में बेच दिया गया है, जिसके बाद उससे जबरन देह व्यापार कराया जाने लगा। वहीं इस छापेमारी के दौरान एक अन्य 12 वर्षीय बच्ची भी पिंटू खलीफा के घर से बाहर भागने की कोशिश में पकड़ी गई।

आर्केस्ट्रा में डांस करवाया जाता है, जो भी कमाई होती है वह अपने माता-पिता को देती है

वहीं पूछताछ में उसने बताया कि उससे आर्केस्ट्रा में डांस करवाया जाता है और जो भी कमाई होती है, वह अपने माता-पिता को देती है। पुलिस ने मौके से देह व्यापार से संबंधित सामग्री भी बरामद की है। बहरहाल, बेगूसराय पुलिस इस गिरोह में शामिल गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है, जबकि मुख्य आरोपी पिंटू खलीफा सहित अन्य की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस ने कहा कि मानव तस्करी से जुड़ी कड़ियों की गहराई से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : बाहुबली MLA रीतलाल की जेल में बिगड़ी तबीयत, पत्नी बोली- मारने की हो रही है साजिश

Begusarai : अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...