Lawrence Bishnoi के शॉर्प शूटर Saurabh Mahakal का Baba Siddiqui के मर्डर मिला कनेक्शन, हड़कंप

बाबा सिद्दीकी(बीच में) के अलावा Lawrence Bishnoi (बाएं) और उसके शूटर सौरभ महाकाल (दाएं) की फाइल फोटो

डिजीटल डेस्क : Lawrence Bishnoi के शॉर्प शूटर Saurabh Mahakal का Baba Siddiqui के मर्डर मिला कनेक्शन, हड़कंप। बीते शनिवार की रात मुंबई में हुई एनसीपी नेता Baba Siddiqui की हत्या के मामले में अब नया नाम Lawrence Bishnoi के शॉर्प शूटर सौरभ महाकाल सामने आया है।

इसके सामने आते ही मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया है। यह नाम महाराष्ट्र के कुख्यातों में शुमार है। इसका नाम Baba Siddiqui के मर्डर के मामले में वांछित चौथे आरोपी पंजाब के जालंधर निवासी जीशान अख्तर के डोजियर में सामने आया है।

पहले अरुण गवली का शॉर्प शूटर रहा है Saurabh Mahakal

मुंबई पुलिस में Saurabh Mahakal का नाम एनसीपी नेता Baba Siddiqui के चौथे हत्यारोपी जिशान अख्तर के डोजियर में सामने आने से इसलिए हड़कंप मचा है क्योंकि वह Lawrence Bishnoi के संपर्क में आने से पहले मुंबई के कुख्यात गैंगस्टर अरुण गवली का शॉर्प शूटर हुआ करता था।

हाल ही के कुछ वर्षों से Saurabh Mahakal ने Lawrence Bishnoi गैंग के लिए काम करना शुरू किया है। हड़कंप की एक बड़ी वजह यह भी है कि इसी Saurabh Mahakal का नाम पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सुर्खियों में आया था। तब उस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी।

इसी कारण मुंबई पुलिस की ओर से जारी Baba Siddiqui के चौथे हत्यारोपी जिशान अख्तर के डोजियर में Saurabh Mahakal का नाम आने के बाद सभी के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है।

लॉरेंस का खास शूटर है सौरभ महाकाल (हरे शर्ट में दाएं)
लॉरेंस का खास शूटर है सौरभ महाकाल (हरे शर्ट में दाएं)

Lawrence से जुड़े अनमोल बिश्नोई के इशारे पर काम करता रहा है Saurabh Mahakal

इसी क्रम में मुंबई पुलिस ने अहम जानकारी दी है। बताया है कि Baba Siddiqui केस में वांछित चौथे आरोपी जालंधर निवासी जीशान अख्तर तो Lawrence Bishnoi से सीधे जुड़ा हुआ तो है ही, Saurabh Mahakal भी Lawrence गैंग के संपर्क में था।

Lawrence गैंग के लिए पिछले साल Saurabh Mahakal ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया था। जीशान के डोजियर में उसके करीब एक दर्जन साथियों के नाम हैं और उनमें Saurabh Mahakal का नाम आठवें स्थान पर है।

डोजियर में Saurabh Mahakal के नाम के सामने मुंबई पुलिस ने लिखा है कि Saurabh Mahakal इस समय जिसके इशारे पर काम कर रहा है वह है Lawrence Bishnoi के बेहद खास अनमोल बिश्नोई। अनमोल के मिलने वाले संकेतों पर ही Saurabh Mahakal अपने काम को अंजाम देता है।

अरुण गावली और लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा रहा है सौरभ महाकाल (बीच में) का नाम
अरुण गावली और Lawrence Bishnoi से जुड़ा रहा है सौरभ महाकाल (बीच में) का नाम

मूसेवाला केस में हाल ही में जमानत पर छूटा था कुख्यात Saurabh Mahakal उर्फ सिद्धेश हीरामन कांबले

मुंबई पुलिस से मिले ब्योरे के मुताबिक, वर्ष 2022 में सिद्धेश हीरामन कांबले को दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से पुणे में गिरफ्तार किया था। तभी पता चला था कि Saurabh Mahakal का असली नाम सिद्धेश हीरामन कांबले है।

पूर्व में यही Saurabh Mahakal अरुण गवली की गैंग के लिए काम करता था और संतोष जाधव के साथ मिलकर हत्या की वारदातों को अंजाम देता था।

मुंबई पुलिस के रिकार्ड के मुताबिक, Saurabh Mahakal सुपारी किलिंग का उस्ताद है और किसी भी वारदात को यह खुद अपने हाथों से अंजाम देने के लिए जाना जाता है। Saurabh Mahakal सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद हाल ही जमानत पर छूटकर बाहर आया है।

एनसीपी नेता Baba Siddiqui की हत्या में पकड़े गए शूटरों से पूछताछ में पंजाब के जालंधर निवासी बदमाश जीशान अख्तर का नाम सामने आया और पुलिस ने जब उसकी कुंडली खंगाली तो उसके एक दर्जन साथियों के नाम का खुलासा हुआ। इसी में महाराष्ट्र के कुख्यात शॉर्प शूटर Saurabh Mahakal का भी नाम सामने आया है।

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: