पटना : लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। कुल 542 सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है। साथ ही बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए रिजल्ट घोषित होंगे। चुनाव के रूझान आने शुरू हो गए हैं। सबसे पहले वैलेट पेपर की गिनती होगी उसके आधे घंटे बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी। कुल 543 सीट लोकसभा की है लेकिन सूरत सीट से बीजपी के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। देश में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सभी मतगणना स्थलों पर पुलिस बल की जबरदस्त व्यवस्था की गई है।
ताजा आंकड़े की बात करें तो एनडीए करीब 300 सीट पर आगे चल रही है जबकि इंडिया गठबंधन करीब 200 सीट पर आगे चल रही है। वहीं बिहार की बात करें तो एनडीए 27, महागठबंधन सात और निर्दलीय एक सीट पर आगे चल रही है। बिहार की पार्टी वाइज आंकड़े की बात करें तो बीजपी (9), जदयू (12), लोजपा (रामविलास) 5, हम (1), राजद (3), कांग्रेस (2), सीपीआई एक और सीपीआई (एमएल) एक सीट पर आगे चल रही है।
गया से जीतनराम मांझी 15,761 वोटों से आगे, पटना साहिब छह राऊंड में बीजेपी 3032 वोट से आगे, बीजेपी रविशंकर प्रसाद को 27,769 वोट तो कांग्रेस के 24,737 मिले। नवादा से पहले राउंड में 22,724 भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विवेक ठाकुर आगे है। 7245 वोटो से आगे हैं। वहीं राजद के उम्मीदवार पहले राउंड में 15,479 वोट लाए हैं। दरभंगा से एनडीए के उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर एनडीए को 23,482 मत, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार का नाम ललित यादव 18,225 वोट मिले हैं। शिवहर से लवली आनंद 3500 वोट से आगे चल रही है।
मधेपुरा
दिनेश चंद्र यादव (जदयू) -67,110
प्रो. कुमार चंद्रदीप(राजद) – 48,094
पूर्णिया
संतोष कुशवाहा- 33,855
पप्पू यादव- 29,837
गया से पूर्व सीएम जीतनराम मांझी 20,299 वोट से आगे
पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद 3724 वोट से आगे
कटिहार से जदयू प्रत्याशी 8240 वोट से आगे
शिवहर से लवली आनन्द 6119 मत से आगे
पूर्णिया से संतोष कुशवाहा 4018 वोट से आगे
गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन 3833 वोट से आगे
मुजफ्फरपुर से राजभूषण चौधरी 15359 वोट से आगे
पाटलिपुत्र से मीसा भारती रामकृपाल यादव से 4686 वोट से आगे
मधुबनी संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार डॉ. अशोक यादव 9986 मत से आगे
झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल 5311 मत से आगे
अररिया से प्रदीप सिंह 3517 मत से आगे
हाजीपुर से चिराग पासवान 1119 वोट से आगे
बेगूसराय से अवधेश कुमार राय 1299 वोट से आगे
सारण से रोहिणी आचार्य 244 वोट से आगे
जहानाबाद राजद प्रत्यशी 8836 मत से आगे
यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव मतगणना Live : काउंटिंग जारी, पटना साहिब सीट से रविशंकर आगे
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
Highlights