रांची: नामकुम ग्रिड में ओवर लोड के कारण खराबी आ गयी है। पावर ट्रांसफार्मर खराब न हो और पावर सर्किट क्षतिग्रस्त न हो. इसके लिए कई सब स्टेशनों से लोड शेडिंग करते हुए बिजली आपूर्ति की गई.
जिसके कारण क्रमवार एक से डेढ़ घंटे बिजली नहीं होने की समस्या बनी रही. अचानक घंटों बिजली गुल रहने से लोग गर्मी से बेहाल हो गए. बिजली की आंख मिचौली से लोग भी त्रस्त हो गए.
स्थिति ऐसी बन गई कि लोग सड़क पर उतर कर आंदोलनरत भी हो गए हैं. जबकि खोरहा टोली स्थित इलाही बख्श कॉलोनी में पिछली रात एक बजे से सुबह नौ बजे तक लोकल फॉल्ट के कारण बिजली गुल रही थी.
लोड शेडिंग से चुटिया,बहुबाजार,सामलौं,फिरोदौस नगर,कांटा टाली,कोकर,सामलौंग,स्टेशन रोड सहित कई इलाके प्रभावित रहें.