यूपी में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर लाखों की चोरी में बेटे का ड्राइवर गिरफ्तार

मंत्री ओमप्रकाश राजभर

डिजीटल डेस्क : यूपी में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर लाखों की चोरी में बेटे का ड्राइवर गिरफ्तार। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर लाखों की चोरी हुई है। उसी के आरोप में उनके बेटे के ड्राइवर को पुलिस ने धर दबोचा है।

बताया जा रहा है कि टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी रामजीत राजभर को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। रामजीत प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की गाड़ी चलाता है।

टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि रामजीत राजभर को पूछताछ के लिए लाया गया है और मामले की जांच अभी की जा रही है।

घर पर दबिश देकर ड्राइवर को हिरासत में लिया

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ड्राइवर ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर से कई लाख रुपए की चोरी की है। दूसरी ओर, गिरफ्तार रामजीत के परिजनों के मुताबिक, सुबह पहले बाइक से पुलिस वाले आए और फिर चार पहिया गाड़ी से आए।

रामजीत के परिवारवालों ने बताया कि पुलिस की गाड़ी के साथ ही एक सफेद रंग की इनोवा कार भी थी। उस इनोवा कार पर छड़ी निशान बना था। परिजनों से पुलिस ने पहले पूछा कि रामजीत का घर यही है और उसके बाद वह रामजीत को कार में बैठा कर ले गए।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

पूछताछ के बाद ड्राइवर के घर से पुलिस ने बरामद की चोरी की रकम

रामजीत के परिजनों ने बताया कि दोबारा फिर पुलिस रामजीत को लेकर आई और पूरे घर की तलाशी ली। मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस इस मामले में गोपनीयता बरतते हुए मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोरी की रकम बरामद कर ली है। रामजीत काफी दिनों से ओमप्रकाश राजभर के संपर्क में है और पहले यह उन्हीं की गाड़ी चलाता था और अब उनके बेटे की गाड़ी चलाता है।

मंत्री ओमप्रकाश राजभर
मंत्री ओमप्रकाश राजभर

बरामद रकम पॉलीथिन में भरकर ड़्राइवर के घर से ले गई पुलिस, पूछताछ जारी…

रामजीत की पत्नी गीता के मुताबिक, रामजीत ओमप्रकाश राजभर के लड़के अरविंद राजभर की गाड़ी भी चलाते थे और दीपावली के पहले धनतेरस को वो घर आया था। मंगलवार की सुबह घर पर आई पुलिस उसे रुपयों के लेनदेन या हेराफेरी के मामले में पकड़ के ले गई है।

परिवारवालों ने बताया कि पुलिस के साथ मंत्री की गाड़ी भी आई थी और घर के भीतर से अनाज के भंडार में छुपाकर रखे रकम को बरामद करने के बाद एक बड़े पॉलीथिन में भर कर ले गई है। रामजीत की पत्नी ने कहा कि जांच के नाम पर पुलिस ने घर में रखा गेहूं – चावल सब बिखेर दिया और बॉक्स में रखे सामान भी बाहर बिखेर दिए। साथ ही पुलिस ने जुबान न खोलने की धमकी भी दी है।

Share with family and friends: