31.8 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

हादसों को न्यौता दे रही बिरसानगर की जर्जर पानी टंकी, विधायक सरयू राय ने लिया जायजा

जमशेदपुर : बिरसानगर प्रधान कॉलोनी रोड नंबर 3 में स्थित जर्जर पानी की टंकी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है. कॉलोनी में होने की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस टंकी हालत इतनी खराब है कि इसका प्लास्टर टूटकर गिरने लगा है. कभी यह पानी टंकी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है.

saryu rai1

वहीं स्थानीय लोगों ने विधायक सरयू राय से मुलाकात कर पानी टंकी की मरम्मत की मांग की है. हालांकि विधायक खुद बिरसा नगर के प्रधान कॉलोनी पहुंच पानी टंकी का जायजा लिया और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है. विधायक फंड से पानी की टंकी की मरम्मत की जाएगी. साथ ही नाली और गंदगी को लेकर भी स्थानीय लोगों ने विधायक से शिकायत की. जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया को विधायक सरयू राय ने गंदगी की साफ-सफाई और प्रतिदिन कचरा उठाओ करने का आदेश दिया है. वैसे मूलभूत सुविधा को लेकर स्थानीय लोग विधायक सरयू राय से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा.

बता दें कि पेयजलापूर्ति विभाग व प्रशासन की अनदेखी के चलते आसपास रहने वाले लोगों को इसके गिरने का भय सताता रहता है. टंकी की सीढ़ियां टूट गई हैं. प्लास्टर झड़ रहे हैं. इसके बाद भी विभाग का ध्यान इस पर नहीं गया है. ज्ञात हो कि पानी टंकी के बगल रास्ते से लोगों का आना जाना होता है. ऐसे में हमेशा खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों ने यहां के प्रशासनिक अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं. उसके बाद बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. वर्तमान में पानी की टंकी जर्जर हालत में है.

रिपोर्ट : लाला जब़ी

पूरे दिन की खबर 09 July 22

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles