Giridih : इंजेक्शन देने के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल और…

Giridih : इंजेक्शन देने के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल और...

Giridih : गिरिडीह में निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज गिरिडीह के नवदीप नर्सिंग होम में भी एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है। नर्सिंग होम में एक महिला की मौत होने के बाद मृतक के परिजनों के द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर गलत इंजेक्शन देने से मौत होने का आरोप लगा कर खूब हंगामा किया है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad मंडल कारा में अचानक आ धमकी पुलिस, कैदियों के बीच.. 

मामले की जानकारी देते हुए मृतका के पति मुकेश गोस्वामी और ग्रामीणें ने बताया कि गिरिडीह के सदर अस्पताल के मातृत्व शिशु इकाई केंद्र में रात के दो बजे मृतका प्रीति देवी को प्रसव पीड़ा उठने पर लाया गया था। महिला की स्थिति को देखते हुए नर्स के द्वारा बीपी हाई बता कर उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने को कहा गया।

Giridih : इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ती गई महिला की मौत

इसके बाद महिला से मिलने के लिए दो सहिया आई और गर्भवती महिला को अपने साथ लेकर पचम्बा थाना के समीप स्थित डॉ नूतन लाल के क्लिनिक नवदीप नर्सिंग होम ले गई और अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान आज सुबह तक प्रसूता की हालत ठीक थी पर कर्मियों के द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी हालत बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur : राज्यपाल रघुवर दास पर डॉ अजय का बेबुनियाद आरोप, ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस ने दे दी चेतावनी… 

जब परिजनो ने मौत का कारण पूछा तो उन्हें सही जवाब नहीं मिला जिसके बाद मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। घटना के बाद नर्सिंग होम के कई कर्मी और दोनों सहिया वहां से फरार हो बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद पचम्बा थाना की पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गए।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—

Share with family and friends: