मृत्युजंय ने कहा- JDU पूरी तरीके से BJP के सांप्रदायिक एजेंडों से है सहमत

मृत्युजंय ने कहा- JDU पूरी तरीके से BJP के सांप्रदायिक एजेंडों से है सहमत

पटना : नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार ने वक्फ बोर्ड की जमीनों पर 21 मदरसे बनवाने का ऐलान किया है। नीतीश सरकार के इस ऐलान का बीजेपी ने भी समर्थन किया है। इस मामले पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जदयू पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड विधेयक केंद्र सरकार पारित नहीं करा सकी। लोकसभा में ये बिल जेपीसी में चला गया है। बिहार की एनडीए सरकार जदयू पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है। जदयू ने इस बिल का समर्थन किया तो फिर अब जदयू और बिहार सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर मदरसा बनाया जाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मदरसा पर तो बुलडोजर चलाकर तोड़ा जा रहा है। तिवारी ने कहा कि जदयू जिसके साथ सरकार में है। वहां मदरसा बनाने की सोच कैसे सकते हैं। यह बात सभी को पता है कि किस नियत से केंद्र की एनडीए सरकार ने वक्फ बोर्ड बिल को लाया है। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू पूरी तरीके से बीजेपी के सांप्रदायिक एजेंडों पर सहमत है।

यह भी पढ़े : लालू ने कहा- दरियापुर स्थित रेल व्हील प्लांट में रिकॉर्ड रेल पहियों का हुआ उत्पादन

यह भी देखें :

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: