23.6 C
Jharkhand
Tuesday, October 3, 2023

Greivance Redressal

spot_img

मुंगेर पुलिस ने 2 तस्कर को 4 पिस्टल व 4 कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

मुंगेर : बरियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर सुल्तांगज एनएच-80 महादेवा गांव के पास अवैध हथियार का तस्करी किया जा रहा है। उक्त सूचना के जापान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार द्वारा एक टीम का गठन कर एक ऑटो पर सवार दो तस्कर को चार पिस्टल एवं चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार लोगो में एक सोहन कुमार पिता तेज नारायण मंडल, ग्राम मथुरापुर थाना नाथनगर, ज़िला भागलपुर का एवं दूसरा राजकुमार पिता सीताराम मंडल ग्राम जंगली मंडल टोला, थाना मुफसिल ज़िला खगड़िया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नौवागढ़ी से कुछ लोग हथियार खरीदकर भागलपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक ऑटो को महादेवा के पास रोककर तलाशी ली तो एक बैग से चार पिस्टल तथा चार मैगजीन बरामद क़िया।

इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक सोहन कुमार तथा राजकुमार ने बताया कि नौवागढ़ी से हथियार खरीदकर भागलपुर मोटरसाइकिल से जा रहा था। लेकिन बरियारपुर में एक जगह मोटरसाइकिल खड़ा कर ऑटो से जाने लगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

अम्रितेश सिन्हा की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles