पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव-2025 में होना है। इससे पहले दल-बदल का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में लोजपा (रामविलास) को छोड़ एक बार फिर से नवल शर्मा ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बताते चलें कि अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत नवल शर्मा ने जदयू से बतौर प्रवक्ता के रूप में किया था। उसके बाद वह लोजपा रामविलास में चले गए थे लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने लोजपा रामविलास से इस्तीफा देख दिया था और अब एक बार फिर से वह जदयू में आ गए हैं।
जदयू की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि एक बार फिर से वह अपने परिवार में वापस आ गए हैं। वहीं आज जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें जदयू की सदस्यता ग्रहण करवाई। सदस्यता समझ में वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, पूर्व मंत्री जयकुमार, संजय गांधी एवं ललन सर्राफ मौजूद थे।
यह भी पढ़े : सदस्यता अभियान को लेकर दिलीप जायसवाल ने कई गाड़ियों को झंडी दिखाकर किया रवाना
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट