पटना : बिहटा में एनआईटी की छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के बाद शुक्रवार की रात पटना में एनआईटी केंपस में छात्रों ने जमकर बवाल काटा। देर रात शुरू हुआ यह हंगामा और बवाल काफी देर तक जारी रहा। आंध्र प्रदेश की रहने वाली पल्लवी रेडी सेकंड सेमेस्टर की कंप्यूटर साइंस फैकल्टी की छात्रा थी। उसकी आत्महत्या की खबर जैसे ही पटना स्थित एनआईटी केंपस में पहुंची काफी संख्या में छात्र जुट गए और घटना के विरोध में जमकर बवाल काटा। छात्र लगातार वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। उन्होंने निदेशक के आवास का घेराव कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस टीम देर रात एनआईटी केंपस में पहुंच गई लेकिन छात्र नित केंपस में धरने पर बैठ गए। घटना की जानकारी सिटी एसपी वेस्ट आरएस शरत ने दी। हाथ में तख्ती लेकर छात्र एनआइटी गेट पर बैठ गए और नारेबाजी की।
आत्महत्या का कारण पता चल नहीं सका
सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रों को समझाने का प्रयास हो रहा है, लेकिन देर रात तक वे धरने पर डटे रहे। आत्महत्या का कारण पता चल नहीं सका है। हादसे के बाद से एनआइटी अधिकारी फोन नहीं उठा रहे। एनआइटी में द्वितीय वर्ष की छात्रा पल्लवी रेड्डी हैदराबाद के आनंदपुरा की रहने वाली थी। दो महीने पहले उसे बिहटा स्थित निर्माणाधीन परिसर के छात्रावास में शिफ्ट किया गया था। छात्रों का आरोप है कि पर्याप्त सुविधाएं न होने के बावजूद छात्राओं को हास्टल में शिफ्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पटना पुलिस में चलाया विशेष अभियान
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights
















