फ्लोर टेस्ट से पहले जदयू का शक्ति परीक्षण! विजय चौधरी के आवास पर पहुंचे नीतीश कुमार

Nitish Kumar

पटना. फ्लोर टेस्ट से पहले जदयू ने आज विजय चौधरी के आवास पर अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच गए हैं। साथ ही जदयू विधायक मदन सहनी, बिजेंद्र यादव, लेसी सिंह, कौशल किशोर, अजय चौधरी, जमा खान और गोपाल मंडल भी विजय चौधरी के आवास पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा, राज कुमार सिंह, मीना कुमारी, सुनील कुमार, अनिरुध प्रसाद यादव, पप्पू पांडेय, नरेंद्र नारायण यादव, जयंत राज, रत्नेश सदा, डॉ. जितेंद्र कुमार, दामोदर रावत, अचमित ऋषिदेव, पंकज मिश्रा, अशोक चौधरी, राजीव कुमार सिंह, निरंजन मेहता, पन्ना लाल पटेल और श्रवण कुमार भी बैठक में शामिल होने के लिए विजय चौधरी के आवास पर पहुंच गये हैं।

बिहार में फ्लोर टेस्ट

बता दें कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ एनडीए की सरकार बनाई है। इस नयी सरकार का कल फ्लोर टेस्ट होना है। इसको लेकर बिहार के सभी दल अपने विधायकों पर विशेष नजर रखे हुए हैं। कांग्रेस ने पहले ही अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दिया था। वहीं राजद कल से ही अपने विधायकों को राबड़ी आवास में रोकी हुई है।

फ्लोर टेस्ट से पहले शक्ति परीक्षण

वहीं सत्ताधारी दल जदयू ने शक्ति परीक्षण के लिए आज फिर से विजय चौधरी के घर पर विधायकों की बैठक बुलाई है।इससे पहले मंत्री श्रवण कुमार के घर पर भी जदयू ने अपने विधायकों के लिए भोज का आयोजन किया था। हालांकि इस दौरान जदयू के छह विधायक इसमें शामिल नहीं हुए थे। इसको लेकर आज फिर भोज का आयोजन किया गया है। वहीं भाजपा भी अपने विधायकों पर नजर बनाई हुई है।

Share with family and friends: