मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। इस बीच खबर आ रही है कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के गायघाट विधानसभा अंतर्गत मधुरपट्टी गांव के ग्रामीणों ने ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ को लेकर वोट का बहिष्कार किया है।
गौरतलब है कि विगत 14 सितंबर 2023 को गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी गांव के भटगामा घाट पर बहुत बड़ा दर्दनाक नाव हादसा हुआ था, जिसमें स्कूली बच्चे व ग्रामीण समेत एक दर्जन से अधिक जान चली गई थी। अब इस मधुरपट्टी के ग्रामीणों ने गांव समेत मधुरपट्टी घाट पर नाव हादसे के शिकार हुए मृतकों की फोटो बैनर के साथ ग्रामीण ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ के स्लोगन के साथ लोकसभा चुनाव के साथ-साथ सभी चुनाव के वोट का बहिष्कार किया है। उन ग्रामीणों से ग्राउंड जीरो पर जाकर हमारे न्यूज 22 स्कोप के खास बातचीत की।
यह भी पढ़े : मोदी ने मुजफ्फरपुर में कहा- दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को मिलने वाला आरक्षण मुसलमानों देने के मूड में INDI गठबंधन
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
संतोष कुमार की रिपोर्ट
















