14 दिसंबर को विधायक मनीष जायसवाल ( Manish Jaiswal ) कराएंगे 25 जोड़ों की सामूहिक विवाह

हजारीबागः सदर विधानसभा से बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ( Manish Jaiswal ) के द्वारा

14 दिसंबर को हजारीबाग में 25 जोड़ियों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

सामूहिक विवाह समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

समारोह में कोई जाति बाध्यता नहीं होगी

इस पूरे मामले पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि ये शुरुवात है तथा प्रयास होगा की ये हर साल होता रहे। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए कोई जाति बंधन नहीं था सभी लोगों के लिए था। सभी जोड़ियों के लिए रोजगार की व्यवस्था भी की गई है।

ये भी पढ़ें- पांच राज्यों में चुनाव के बाद बचा पैसा धीरज साहू के घर में रखा था-कोचे मुंडा

कुछ लोग तो पहले से रोजगार से जुड़े हुए है तथा जो नहीं है उन्हें एक टोटो (इलेक्ट्रॉन टेंपू) गाड़ी भी उनके द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसने हजारीबाग तथा जिले के बाहर की भी जोड़ियां है जो इस सामूहिक विवाह समारोह में वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।

Share with family and friends: