Pakur: प्रोजेक्ट परख 2.0 के अंतर्गत सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों एवं अभिभावकों के साथ एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शहर के रविन्द्र भवन टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती और जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
Pakur: उत्कृष्ट परिणाम को लेकर कार्यक्रम
कार्यक्रम का उद्देश्य 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बच्चों को उत्कृष्ट परिणाम मिले, जिसे लेकर यह कार्यक्रम किया गया है। बता दें कि 2025 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में पाकुड़ 22वें स्थान से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंचा है। इस बार टॉप से टॉपर तक का सफर कैसे तय करे, इसको लेकर डीसी मनीष कुमार ने पहल शुरू कर दी है।
Pakur: अभिभावकों से अपील
सभी छात्रों को टॉप बनाने के लिए बाजार समिति में अतिरिक्त क्लास दी जाएगी। वहीं 9वीं और 11वीं के परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही डीसी मनीष कुमार ने बच्चों की निगरानी और प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों से अपील की।
Highlights