Pakur: अपराध और हथियार तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पाकुड़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह बिहार और पश्चिम बंगाल से अवैध हथियार लाकर झारखंड के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था।
Pakur: मकबूल शेख हत्याकांड की जांच से खुला राज
जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर में हुए मकबूल शेख हत्याकांड की जांच के दौरान इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ। हत्याकांड के दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब गहन पूछताछ की, तब इस हथियार सप्लाई नेटवर्क की जानकारी सामने आई।
Pakur: बिहार-बंगाल कनेक्शन से होती थी हथियार सप्लाई
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बंगाल और बिहार के सीमावर्ती इलाकों से अवैध हथियार खरीदकर सप्लाई करते थे। पुलिस को संदेह है कि इस नेटवर्क के कई और सदस्य अन्य राज्यों में सक्रिय हैं, जिनकी तलाश जारी है।
Pakur: पुलिस की सक्रियता से मिला सुराग
पुलिस ने बताया कि हत्याकांड की जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों को धर-दबोचा। उनके पास से कई अवैध देशी कट्टे, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियारों की सप्लाई किन-किन जिलों में की गई और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग कौन हैं।
Highlights




































