Palamu : पलामू जिले के पांकी थाना रोड स्थित निजी क्लीनिक सोमी सेवा सदन में ऑपरेशन के बाद एक महिला पूनम देवी की मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद सोमी सेवा सदन के डॉक्टर एचएन झा के द्वारा उनके परिजनों को गंभीर स्थिति का हवाला देकर आनन फानन में निजी गाड़ी से डालटेनगंज भेज दिया, और उसके बाद डॉ एचएन झा क्लीनिक बंद कर फरार हो गए।
Palamu : पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने ग्रामीणों को समझाया
घटना के गुस्साए लोगों ने शनिवार की देर रात से ही पांकी-बालूमाथ मुख्य सड़क जाम कर दिया है। सड़क जाम होने से दो किलो मीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। 12 घंटे से सड़क जाम हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मृतका के परिजन और आक्रोशित लोगों द्वारा दोषी डॉक्टर को तत्काल गिरफ्तार करने और उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए हैं। 12 घंटे से सड़क जाम लगा हुआ है, जिसे लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें- Simdega : घोर कलयुग! पत्नी ने पति पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया…
पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर कब तक निजी क्लीनिक के कारण लोग अपना जान गंवाते रहेंगे। कार्रवाई के नाम पर लीपापोती कर दी जाती है।
Palamu : डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु
पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने हाल में ही विधानसभा सत्र में अवैध तरीके से संचालित हो रही निजी क्लीनिक का सवाल उठाए थे। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी क्लिनिको के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया। इसका नतीजा है कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है। हालांकि जिला प्रशासन ने टीम गठित कर सोमी सेवा सदन क्लिनिक को सील कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Giridih : कार और बाइक में आमने-सामने भयंकर टक्कर, दो गंभीर…
वहीं पांकी पुलिस मामला दर्ज कर डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। लोग बताते हैं कि इसके पहले भी डॉ एचएन झा कई लोगों की मौत की नींद में सुला चुका है। डॉ एचएन झा पर कई बार कार्रवाई हुआ, लेकिन पैसे के बल पर उसे हमेशा बचा लिया जाता है।
Palamu : बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने के लिए आए थे अस्पताल
दरअसल पांकी निवासी जितेंद्र भुइयां अपनी पत्नी पूनम देवी को एक साल पहले बच्चेदानी का ऑपरेशन सोमी सेवा सदन डॉ एचएन झा से कराया था। सही से ऑपरेशन नहीं होने के कारण महिला पूनम देवी के पेट में गिल्टी हो गया। जिसे महिला के पेट में हमेशा दर्द रहने लगा। मृतका के पति जितेंद्र भुइयां ने बताया कि एचएन झा के पास दोबारा जांच कराया तो डॉ एचएन झा के द्वारा बताया कि ऑपरेशन में गिल्टी हो गया है फिर से ऑपरेशन कर उसे निकालना होगा।
ये भी पढ़ें- Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, कंप्यूटर साइंस से बी.एड. अनिवार्य नहीं, जेएसएससी से मांगा स्पष्टीकरण
शनिवार को महिला की पेट में दर्द ज्यादा होने के बाद परिजन उसे एचएन झा के क्लीनिक सोमी सेवा सदन में लेकर पहुंचे, जहां डॉ एचएन झा के द्वारा महिला को ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत लगातार बिगड़ती गई। ऑपरेशन के कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। महिला की मौत हो जाने के बाद डॉक्टर एचएन झा ने आनन-फानन में निजी गाड़ी से डाल्टनगंज भेज दिया।
पहले ही हो चुकी थी महिला की मौत
परिजन को यह पता नहीं था कि महिला की मौत पहले ही हो गयी है। डाल्टनगंज जब पहुंचे तो पता चला कि महिला की मौत दो घंटा पहले ही हो गया है। परिजन जब महिला का शव लेकर सोमी सेवा सदन डॉ एचएन झा के क्लीनिक पहुंचे तो पता चला कि डॉक्टर एचएन झा क्लीनिक बंद कर फरार हो गए हैं। घटना से गुस्साए लोगों ने रात में ही पांकी-बालूमाथ मुख्य सड़क जाम कर दिया। और अभी भी जाने तक सड़क जाम ही है। आला अधिकारी लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बिनोद सिंह की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Latehar Double Murder : डबल मर्डर से लातेहार में हड़कंप, मां-बेटे की धारदार हथियार से काटकर हत्या…
Hazaribagh : पति पत्नी और वो! मैं जान दे दूंगी कहते हुए हजारीबाग झील पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा…
Ranchi Crime : पिता के मोहब्बत को बेटे ने उतारा मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार, सनसनीखेज खुलासा…
Bokaro : लैब टेक्नीशियन रहस्यमयी तरीके से लापता, संदिग्ध महिला पर शक, हत्या की आशंका…
मंईयां सम्मान योजना में बड़ी अपडेट, करमा से पहले आएगी अगस्त महीने की किस्त…
Highlights