पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के ताड़ी वाले बयान का समर्थन पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने किया है। पटना से मधुबनी जाते समय मीडिया से बात करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि ताड़ी पर जो बैन है वह हटना चाहिए। साथ ही नालंदा में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में जो घटना हुई है, वह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि महिला के साथ हत्या करके फेंक दिया गया। साथ ही महिला को पैर में कील ठोका हुआ मिला। यह घटना पूरे बिहार को शर्मसार किया है।
यह भी पढ़े : तेजस्वी का CM नीतीश पर निशाना, ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करने की कही बात
यह भी देखें :
अंशु झा की रिपोर्ट