Festival के दौरान यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी, निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने दिए कई निर्देश

Festival

मुंगेर: रेल परिचालन में संरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर Festival के दौरान स्पेशल ट्रेनों का निर्बाध परिचालन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता बरतने को लेकर मालदा रेलमंडल के डीआरएम मनीष गुप्ता ने शुक्रवार को भागलपुर सुल्तानगंज जमालपुर और मुंगेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंच डीआरएम ने दीवाली और छठ पूजा के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष, सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़भाड़ प्रबंधन हेतु सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन स्थित वेंडरों का लाइसेंस तथा साफ सफाई, वाटर बूथों पर पेयजल की उपलब्धता एवं पे एंड यूज शौचालय तथा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने जमालपुर रेलवे स्टेशन पर त्योहारों के दौरान 24 घंटे मॉनिटरिंग करने एवं सेवा देने हेतु स्टेशन पर संभावित यात्री यातायात वृद्धि के अनुमान के आधार पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों से स्टेशन प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की।

आने जाने वाले यात्रियों की करें निगरानी

डीआरएम ने अधिकारियों को जमालपुर रेलवे स्टेशन पर किसी भी स्थिति को संभालने के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष से जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करने के साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। ट्रेनों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से ही हो। यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़े तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए ट्रेनों का संचालन कराया जाए।

संचालन के परिवर्तन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) स्टेशन मास्टर को पूछताछ कार्यालय में देना अनिवार्य होगा। जन संबोधन प्रणाली से रेलवे स्टेशन पर लगातार सूचनाएं प्रसारित होती रहे। उन्होने सभी रेलवे, बीएसएनएल फोन एवं कोच गाइडेंस, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, अनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी उपकरणों को लगातार कार्यरत रखे जाने का भी निर्देश दिया।

इसके अलावा डीआरएम ने रेलवे सुरक्षा बल के कमांडेंट ए के कुल्लू को रेलयात्रियों की अत्यधिक भीड़भाड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतारबद्ध कर टिकट लेने और ट्रेनों के कोचों में चढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान चलने वाली सभी ट्रेनों के कोच में पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ सफाई विभिन्न विभागों द्वारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों को भी देखा

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों को भी देखा। उन्होंने कहा कि नवंबर – दिसंबर तक यहां पहले चरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। नए साल से जमालपुर रेलवे स्टेशन नए लुक में नजर आने लगेगा। जनवरी में यहां दूसरे चरण का कार्य शुरू किया जाएगा।

डीआरएम ने कहा कि त्योहारों की भीड़भाड़ के बीच पूर्व रेलवे का मालदा रेलमंडल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कई मजबूत सुरक्षा उपाय लागू किया है। यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानियों का सामना नहीं करने दिया जाएगा। मौके पर स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार, राहुल कुमार, अमर कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Jamui में मंटुन मांझी हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंगेर से मिथुन कुमार की रिपोर्ट

Festival Festival Festival Festival Festival Festival Festival

Festival

Share with family and friends: