पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड क्षेत्र में सिकरहना नदी पर बन रहे बांध के विरोध में भाजपा के पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक सहित भारी संख्या में लोगों ने जुट कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग जेसीबी के आगे बैठ कर जेसीबी को बंद कर दिए और बांध निर्माण कार्य को रुकवा दिया दिया। लोगों के आक्रोश को देख कर बांध बनाने में लगे जेसीबी को बाहर निकालना पड़ा।
पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी व पप्पू कुमार यादव, गंगा राम के साथ प्रदीप प्रसाद, मनोज कुमार यादव, मुखिया पति अनिरुद्ध सिंह, मो कमरे आजम, मैनेजर सहनी, मो सालीम, मो सलवतुल्लाह, मो मालगुजार, मो जुनैद, जिला परिषद सदस्य तौफिकूर रहमान, एकबाल हुसैन सहित कई लोगों ने बताया की सोने जैसी खेत जिसमे धान, गेंहू, गन्ना सहित कई फसलों को उगाया जाता है। इस गांव में करीब 80 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर है। यदि सिकरहना नदी के दक्षिणी तरफ बांध बना दी जाएगी तो खेत बलुआही हो जाएगी और बाढ़ का पानी जमा होने से गांव विस्थापित हो जाएंगा।
इस वजह से इन खेतों में कोई भी फसल नही हो पायेगा। सभी किसान के सामने खाने के लाले पड़ जाएंगे। हमलोग किसी भी कीमत पर इसे नही करने देंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय व जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। सभी ग्रामीणों ने इसको लेकर आंदोलन करने का निर्णय ले लिया है। सरकार किसानों को मदद करने का काम करे। भाजपा पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक रामचंद्र सहनी ने बताया कि नदी के किनारे बांध बना देने से वहां की जमीन बर्बाद हो जाएगी। साथ ही कैथवलिया, भवानीपुर, सपहां, मेहवां, मधूमलति, कपरसंडी, मोखलिसपूर, गोबरी, सिसवनियां, मोहम्मदपुर, खैरी और खैरवां घाट के किसानों को काफी दिक्कत होगी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Solar Panel लगाने पर केंद्र सरकार दे रही अनुदान, लोगों को किया गया जागरूक
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
East Champaran East Champaran East Champaran East Champaran
East Champaran</span