रांची: यूजीसी द्वारा विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें उच्च शिक्षण संस्थानों की कैंटीन में बनने वाले जंक फूड पर रोक लगाने को कहा है।
यूजीसी की सलाह मानी गई तो आने वाले दिनों में यूनिवर्सिटी और कॉलेज के कैंटीन में पिज्जा-बर्गर नहीं मिलेंगे। आईसीएमआर की एक रिपोर्ट को ध्यान में रखकर यूजीसी द्वारा यह कदम उठाया गया है।
यूजीसी ने स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर स्वास्थ विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए कहा गया है। आईसीएमआर की रपोर्ट के अनुसार देश में मोटापा और मधुमेह एक बड़ी समस्या के रुप में सामने आई है। यूजीसी ने राष्ट्र के स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ खाने के महत्व पर जोर दिया है। यूजीसी सचिव प्रो. मनीष जोशी ने सभी राज्यों और विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर उच्च शैक्षणिक संस्थानों में अनहेल्दी फूड की बिक्री पर रोक लगाना और उच्च शिक्षा संस्थानों के कैंटीनों में स्वस्थ भोजन के विकल्पों को बढ़ावा देने को कहा है।