पटना के रतन शंकर को PM Modi ने लिखा पत्र, कहा धन्यवाद

PM Modi

पीएम मोदी ने छात्र रतन शंकर सिंह को पत्र लिख कर दिया धन्यवाद। विक्रम की जनसभा में PM Modi को गिफ्ट की थी पेंटिंग। 6 साल के बच्चे ने अपने तस्वीर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकलाप को दिखाया।

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी की एक खासियत रही है कि वह अपने चाहनेवालों को कभी भूलते नहीं है। बड़ा हो या छोटा -अपने समर्थकों का पीएम हर हाल में ख्याल रखते हैं। तभी तो छठी कक्षा के छात्र रतन शंकर के नाम पीएम मोदी का खत आया। खत में उन्होंने रतन शंकर को उसकी गिफ्ट के लिए धन्यवाद कहा है।

रतन ने पीएम को पेंटिंग गिफ्ट की थी
चुनाव प्रचार के दौरान 25 मई को पीएम ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। इस सभा में पहुंचे छात्र रतन शंकर ने पीएम को एक पेंटिग गिफ्ट की थी, जिसमें पीएम मोदी के 2014 से 2024 तक के उल्लेखनीय कार्यों को तस्वीर के जरिये प्रस्तुत किया था। पीएम ने वह पेंटिंग स्वीकार की थी और मंच से कहा भी था कि ‘मैं इसे देखकर काफी खुश हूं मैं इसका जवाब आपको भेजूंगा।

पीएम मोदी ने निभाया वादा
अक्सर देखा जाता है कि अपनी व्यस्तताओं के कारण ऐसे छोटे-छोटे पल लोग याद नहीं रख पाते, लेकिन पीएम मोदी वैसे लोगों में हैं जो छोटी बात भी याद रखते हैं। तभी तो पीएम ने चुनावी सभा में अपने छोटे दोस्त से किया वादा निभाया और पत्र भेजकर छात्र रतन शंकर को धन्यवाद कहा है। पीएम ने पत्र में लिखा है कि “प्रिय रतन शंकर आपके द्वारा बनाई गई रचनात्मक ड्राइंग व स्नेहपूर्णपूर्ण पत्र मिला, इसके लिए आपका आभार।

आपकी इस अभिव्यक्ति ने मेरे हृदय को छू लिया है। आप जैसे अनेकों परिवारजनों से मिलने वाले प्रेरक शब्द मुझे भारत माता के लिए जी जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है। आपके पत्र को पढ़कर पता चला कि आप कक्षा 6 के विद्यार्थी हैं। इतनी कम उम्र में देश व समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर आपकी समझ व उसे देखने का नजरिया प्रशंसनीय है। अपनी ड्राइंग में आपने विकास, विरासत, परंपरा और भविष्य से जुड़े सरकार के विभिन्न प्रयासों व योजनाओं को जिस प्रकार समाहित किया है उसे देखकर खुशी हुई।

न्यूज़ 22 स्कोप से खास बातचीत के दौरान रतन शंकर सिंह ने कहा कि “नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देता हूं। मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि10 साल की उम्र में मुझे प्रधानमंत्री से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। छठी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की रुचि शुरू से ही पेंटिंग में रही है और इसका परिणाम है कि स्कूल की तरफ से पेंटिंग और पढ़ाई में कई मेडल मिल चुके हैं।

रतन शंकर को जब पता चला कि नरेंद्र मोदी घर के पास आ रहे हैं तो उसने अपने हाथों से कागज पर उनकी तस्वीर बनाई और उनके 10 साल के कामों को भी तस्वीरों के जरिये पेश किया। पीएम ने पेंटिंग को गिफ्ट के रूप में स्वीकार भी किया। आज पीएम का पत्र भी मिला है। घर में काफी खुशी है। रतन की मां जूही शंकर सिंह ने कहा कि यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है। मोदी जी देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार समझते हैं और अभिभावक के रूप में सबका ध्यान रखते हैं। हमारे बच्चे की प्रतिभा को पीएम मोदी की ओर से प्रोत्साहन मिलने से कई बच्चों को प्रेरणा मिलेगी।

CM Nitish लौटे पटना, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

PM Modi PM Modi PM Modi PM Modi PM Modi

PM Modi

Share with family and friends: